Big News : पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जान पर खेलकर बचाई थी 25 जिंदगियां, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जान पर खेलकर बचाई थी 25 जिंदगियां, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
उत्तराखंड पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियां बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा ऊधमसिंहनगर में तैनात आरक्षी चालक नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार 2023 के अन्तर्गत ‘जीवन रक्षा पदक’ देने की घोषणा की गई है। डीजीपी अभिनव कुमार ने इस उपलब्धी के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है।

पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान

30 अगस्त 2022 की सुबह पांच बजे ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

ऐसे बचाई 25 जिंदगियां

पुलिस बल ने देखा कि कबाड़ के गोदाम में एक गैस सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया का रिसाव हो रहा था। जिससे आस-पास के कई लोगों की आंखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और लोगों को विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की संभावना भी बन चुकी थी।

विषैली गैस सिलेंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी द्वारा आपने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए खुद सिलेंडर को ई-रिक्शा में रखकर उसका संचालन कर घनी आबादी एवं गलियों से दूर ले जाया गया।

वहीं मेन रोड से सिलेंडर को वाहन की मदद से हटाया गया। नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किए बिना ही 25 लोगों की जान बचाई थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।