दिनेशपुर : उत्तराखंड के सरकार के निर्देश अनुसार और जिला प्रशासन के निर्देश आज उधमसिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक सब्जी मार्केट खुले बाकी सभी दुकानें बंद रही लेकिन फिर भी आम जनता का चहल-पहल जारी है।
आज दिनेशपुर के थानाअध्यक्ष अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ दिनेशपुर के सभी मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से अपील किया कि आप लोग घरों में रहें। घरों से बाहर ना निकले। प्रतिदिन दिनेशपुर में पॉजिटिव आ रहे हैं। लगातार कई लोगों को मौत कोरोनावायरस से हो रही है फिर भी लोगों में डर नहीं है। इसी को देखते अशोक कुमार ने दिनेशपुर के मुख्य चौराहे पर चाहे टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर सभी वाहनों के चालान किए। बिना कारण से बाहर निकलने वालों के भी चालान काटे और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि दोबारा अगर बाहर निकले तो गाड़ी सीज कर दिया जाएगा