ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाये हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने शराब पीकर गाडी चलाने वाले 113 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है.
ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
एसपी रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाए हुए है. इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है. पुलिस ने आज विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की.
113 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई
थानाध्यक्ष झूलाघाट ने वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 13 वाहनों का चालान किया गया. जिन वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया है, उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा करने पर कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा।