Big News : बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, तो युवाओं ने भी कर दी पत्थरबाजी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, तो युवाओं ने भी कर दी पत्थरबाजी

Yogita Bisht
2 Min Read
पत्थरबाजी

पत्थरबाजी

 

देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन ने आज शहर के घंटाघर को रणक्षेत्र में बदल दिया है। देहरादून पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर एक बार फिर से लाठीचार्ज कर दिया है। लाठीचार्ज के बाद युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया है।

लाठीचार्ज के बाद युवाओं ने पुलिस पर किया पथराव

देहरादून का घंटाघर पथराव के बाद रणक्षेत्र में बदल गया है। पुलिस पर युवाओं ने गुस्से में आकर पत्थरबाजी शुरू कर दी है। युवा अभी भी गांधी पार्क में धरने पर बैठे हुए हैं। घंटाघर से बेरोजगार युवाओं को लाठीचार्ज कर भगा दिया गया है। जिसके बाद ही युवाओं ने देहरादून पुलिस पर पत्थरबाजी की है।

गांधी पार्क में धरने पर बैठे युवा अब भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। गांधी पार्क में धरने पर बैठे युवा पत्थरबाजी का समर्थन नहीं करते लेकिन युवा अपनी मांगों के लिए अभी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

SSP देहरादून ने की युवाओं से शांति बनाने की अपील

पत्थरबाजी के बाद एससएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से बात कर रहे हैं। युवाओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन युवा मामने को तैयार नहीं हैं। एससएसपी देहरादून ने युवाओं से शांति बनाने की अपील की है।

 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।