National : ये क्या...भारत बंद के दौरान पुलिस ने SDM पर बरसाई लाठियां, फिर क्या हुआ, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ये क्या…भारत बंद के दौरान पुलिस ने SDM पर बरसाई लाठियां, फिर क्या हुआ, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Police lathicharged SDM during Bharat Bandh, what happened next?

भारत बंद का पटना में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इस दौरान एक ऐसा मामला देखने को मिला जिससे कुछ देर के लिए असहज की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर ही कुछ पुलिस के सिपाहियों ने लाठियां बरसा दीं। इस कारण पुलिस और प्रशासन के बीच थोड़ी देर के लिए तनाव हो गया। एसडीएम पर जब लाठी मारते हुए सीनियर ऑफिसर ने देखा तो जवानों को उनसे अलग किया गया। जिसके बाद एसडीएम साहब भी तमतमा गए। फिर जवानों ने एसडीएम से माफी मांगी और कहा कि गल्ती से हो गया सर। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जिस एसडीएम पर लाठी बरसाई गई हैं वो पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंड है।

क्या कर रहे थे एसडीएम वहां?

जानकारी के अनुसार भारत बंद के दौरान डार बंगला चौराहो पर डीजे और ठेले के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस जवानों ने लाठियां बरसानी शुरु कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद शर्ट पहने एसडीएम ठेले पर लोड जेनरेटर को बंद करने का निर्देश देते हैं, इसी दौरान जवानों ने उन्हें भी प्रदर्शनकारी समझ कर उनपर लाठी बरसा दी।

सिपाहियों ने मांगी माफी

इसके बाद वहां मौजूद सीनियर पुलिस अधिकारी जिन्होनें एसडीएम को पहचान लिया था उन्होनें तुरंत सिपाहियों को रोका। जिसके बाद पुलिस अफसर और जवानों ने इसके लिए खेद जताया और गलती से ऐसा होने की बात की। सिपाहियों को वीडियो में खेद जताते और माफी मांगते देखा जा सकता है।

Share This Article