Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस और खुफिया विभाग को बड़ी कामयाबी, यहां पकड़ा गया विदेशी नागरिक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस और खुफिया विभाग को बड़ी कामयाबी, यहां पकड़ा गया विदेशी नागरिक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
big success

big success

रुड़की: पिरान कलियर पुलिस और खुफिया विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुफिया विभाग और पुलिस ने मिलकर एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए विदेशी नागरिक से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। विदेशी नागरिक बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के अवैध तरीके से भारत में निवास कर रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पिरान कलियर थाने में रूड़की सीओ विवेक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते रोज गुरुवार को कलियर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जिसकी भाषा भारत की प्रतीत नहीं होती है, वह कलियर में घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार यक्ति को किलकिली साहब रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से दिल्ली के पते का आधार कार्ड बरामद हुआ।

आरोपी ने बताया कि उसका नाम सोहेल बोयती पुत्र मतिउर रहमान निवासी कोटरी कंदी कासिमपुर बांग्लादेश है। वह पहले दिल्ली निवास करता था और फिर बांग्लादेश वापस चला गया था। करीब 10 से 15 दिन पहले एक बार फिर चोरी से बॉर्डर पार करके कलकत्ता, बिहार होते हुए दिल्ली आया और अब कलियर में अपनी परिचित महिला कुसुम के साथ आकर रहने लगा।

आरोपी से जब उसकी स्थानीय आईडी मांगी तो उसने अपने फोन में बांग्लादेश की आईडी दिखाई। इसके साथ ही अपने माता-पिता की आईडी भी पुलिस टीम को दिखाई। आरोपी ने कबूल किया कि उसने भारत की फर्जी आईडी बनवाई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विदेशी अधिनियम पासपोर्ट एंट्री इनटू इंडिया अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

Share This Article