Big News : बिग ब्रेकिंग : एक लाख की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज रंगेहाथ अरेस्ट, पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिग ब्रेकिंग : एक लाख की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज रंगेहाथ अरेस्ट, पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
पुलिस घूस लेते

राजधानी देहरादून की पुलिस में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पुलिस चौकी के इंचार्ज के एक लाख रिश्वत लेेते हुए खबर सामने आई। विजिलेंस ने आईएसबीटी पुलिस चौकी के इंचार्ज देवेश खुगशाल को एक लाख की घूस लेते हुए अरेस्ट किया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।

गैंगस्टर एक्ट में फंसाने की दी धमकी

दरअसल एक शख्स ने सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) सेक्टर देहरादून में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बंजारावाला देहरादून में भूमि विवाद से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसकी जांच आईएसबीटी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है। चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर जेल में डालने की धमकी देकर उसके दोस्तो का नाम हटाये जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की माँग की जा रही है।

विजिलेंस के ट्रैप में फंसा दरोगा

पीड़ित और उसके दोस्त रिश्वत नहीं देना चाहते हैं और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही चाहते हैं। इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून ने जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए आज चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून उपनिरीक्षक देवेश खुगशाल, को पीड़ित से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

निदेशक सतर्कता वी मुरूगेसन ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।साथ ही ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। वहीं यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी,कर्मचारी,अपने पद पर कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है और उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 ओर Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में निर्भीक होकर सूचना दे सकते हैं।

Share This Article