Pauri News: पुलिस ने युवाओं को स्टंटबाजी और तेज गति से वाहन न चलाने को लेकर किया जागरूक

Pauri news: पुलिस ने युवाओं को स्टंटबाजी और तेज गति से वाहन न चलाने को लेकर किया जागरूक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
pauri

Pauri garhwal में युवाओं को अक्सर तेज गति से वाहन चलाते, बिना हेलमेट के स्टंटबाजी करते देखा जाता है। ऐसे में पौड़ी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जिसमें युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने व रोड़ सेफ्टी के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

स्टंटबाज व फुलस्पीड बाइकर्स को दी सलाह

दुर्घटनाओं से बेखबर स्टंटबाज व फुलस्पीड बाइकर्स युवा सड़कों पर बिना हेलमेट के स्टंटबाजी करते हुए देखे जाते हैं। ऐसे में युवा अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही साथ अन्य वाहन चालकों व आस-पास के स्थानीय व्यक्तियों को भी खतरे में डालकर परेशानी का सबब बनते हैं। यह सब देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने युवाओं क जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया।

युवाओं को एकत्र कर यातायात नियम बताएं

क्षेत्र के बाइक और स्कूटी सवार युवक-युवतियों को रेलवे पुल के निकट एसडीआरएफ कैंप के पास श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल व यातायात उप निरीक्षक नीरज शर्मा ने एकत्र कर सभी युवाओं को स्टंटबाजी न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करने व रोड सेफ्टी के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही युवाओं को बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article