Highlight : कुमाऊं में पुलिस की पहल, डीआईजी जगतराम जोशी ने गरीबों को बांटा राशन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कुमाऊं में पुलिस की पहल, डीआईजी जगतराम जोशी ने गरीबों को बांटा राशन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी : कुमाऊँ रेंज के डीआईजी जगतराम जोशी ने गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। कुमाऊँ रेंज में पुलिस को मानवीय दृष्टिकोण से लोगों की मदद करने को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। डीआईजी वैसे तो लोगों की मदद करते रहते हैं. आज उन्होंने 40 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर उनकी मदद की।

काठगोदाम थाना क्षेत्र में गरीब व असहाय लोगों की मदद करते हुए डीआईजी जगतराम जोशी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जरूरतमंद लोगों को घर का राशन मुहैया कराया। साथ ही लोगों से अपील करी कि वो इस मुसीबत की घड़ी में सबकी मदद करें। साथ ही गरीब और असहाय लोगों को आश्वासन दिया कि उनके दरवाजे हमेशा मदद के लिए खुले रहेंगे।

Share This Article