Highlight : पुलिस की गुंडई: पत्रकार से बोला SO, वीडियो डिलीट करो वरना... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुलिस की गुंडई: पत्रकार से बोला SO, वीडियो डिलीट करो वरना…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदिनेशपुर: उधम सिंह नगर में पत्रकारों को कवरेज करने से रोकने वाले पुलिस अधिकारी का इनदिनों वाइरल हो रहा है। एक छापे के दौरान वीडियो बनाते पत्रकार को बिना किसी ठोस कारण के थानाध्यक्ष ने अपनी ड्यूटी करने से रोक दिया।

न्यूज़ चैनल के संवाददाता को एसओ ने कैमरा चलाने से रोका

उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में पिछले दिनों एक शिक्षण संस्थान में शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने छापे मारकर नकल करते छात्रों को पकड़ा था। इसके अलावा विभाग तब चौंक गया था। इस दौरान घटना की कवरेज करने कुछ पत्रकार भी पहुंचे थे। लेकिन दिनेशपुर थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने एक अग्रणी निजी न्यूज़ चैनल के संवाददाता रमेश चंद्रा को कैमरा चलाने से रोक दिया। छापेमारी में दिख रहे दस्तावेजों की रिकॉर्डिंग रोकने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा चतुर्थ स्तम्भ को इस तरह प्रतिबंधित करना कई सवाल खड़े कर गया।

 अंग्रेजी में एक कहावत है “पैन इज माइटियर देंन स्वॉर्ड” यानी ‘कलम तलवार से अधिक शक्तिशाली है’, लेकिन इस थानाध्यक्ष ने कलम से ज्यादा ताकतवर तलवार को बनाने का उदाहरण पेश किया है। हिटलरशाही में उतरे थानाध्यक्ष ने पत्रकार का बैग छीन लिया और मोबाइल में कैप्चर किये वीडियो को भी डिलीट करने की बात कही जो कैमेरे में कैद हो गई है। इस हरकत को लेकर मीडिया जगत में ना केवल थानाध्यक्ष को लेकर नाराजगी है बल्कि वो आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं।

Share This Article