National : फोन पर बोला शख्स- अमिताभ बच्चन के घर समेत 4 जगहों पर बम रखा है, पुलिस के फूले हाथ-पांव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फोन पर बोला शख्स- अमिताभ बच्चन के घर समेत 4 जगहों पर बम रखा है, पुलिस के फूले हाथ-पांव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
MUMBAI POLICE

मुंबई पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार रात एक फोन कॉल आया और उस शख्स ने पुलिस से कहा कि अमिताभ बच्चन समेत चार जगहों पर बम रखा है। इतना सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस सभी जगहों पर जाकर तलाशी करने में जुट गई लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।

दरअसल फोन कॉल के जरिए मुंबई पुलिस को धमकी दी गई कि मुंबई में चार स्थानों सीएसएमटी, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवास पर बम रखे गए हैं। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते और जीआरपी की टीम ने बताए गए जगहों की तलाशी ली। लेकिन जांच में यह कॉल फर्जी निकला। वहीं अब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Share This Article