Uttarkashi : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर, SHO ने ली बैठक, दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर, SHO ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर, SHO ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

आगामी 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा की शुरुवात होने जा रही है। यात्रा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बुधवार को SHO धरासू ने अधीनस्थों की मीटिंग लेकर जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर

धरासू के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने थाना धरासू पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों की मीटिंग ली. बैठक में उनके द्वारा कांवड यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुये ड्यूटी सम्बन्धी अन्य जरुरी दिशा- निर्देश दिए.

पुलिसकर्मियों को दिए ये दिशा निर्देश

  • कांवड यात्रा के बीच नजर नगुण बैरियर, धरासू बैंड व स्यासूं में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुये आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
  • पहाड़ी मार्ग पर सुरक्षा को देखते हुए कांवडियों को वाहनों की छत पर न बैठने देने और लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने और कम ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाने के सम्बन्ध में कांवडियों को जागरुक करने के निर्देश दिए।
  • मार्ग अवरुद्ध और अन्य आपातकालीन स्थिति में कांवडियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के निर्देश दिए।
  • थाना क्षेत्र में लगे भण्डारा स्थलों को समय-समय पर चैक कर उनमें सीसीटीवी कैमरे अथवा सुरक्षा सम्बन्धी अन्य उपायों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
  • व्यवहारिक प्रशिक्षण कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को ड्यूटी सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश देते हुए कांवडियों के साथ सभ्य व्यवहार के साथ-साथ उनकी हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये।
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।