Uttarakhand : RTI में हुआ खुलासा: उत्तराखंड पुलिस ने लगाई 4408 अपराधिक मामलों पर फाइनल रिपोर्ट, केस बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RTI में हुआ खुलासा: उत्तराखंड पुलिस ने लगाई 4408 अपराधिक मामलों पर फाइनल रिपोर्ट, केस बंद

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
dehradun-police

आरटीआई एक्टिविस्ट नदीम उद्दीन ने आरटीआई में बड़ा खुलासा किया है. बता दें नदीम उद्दीन ने अपराधिक मामलों पर आरटीआई लगाई थी. जिसमें बड़ी जानकारी मिली है. आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने साल 2023 में 11 हजार 952 अपराधिक मामले दर्ज किये थे.

RTI में हुआ बड़ा खुलासा

आरटीआई के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने 4408 केस पर फाइनल रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया है. फाइनल रिपोर्ट लगाकर बंद किए मामलों में में हत्या, बलात्कार, अपहरण सहित कई गंभीर मामले शामिल हैं. काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से साल 2023 में दर्ज अपराधों सम्बन्धी विवरणों की सूचना चाही थी.

पुलिस ने लगाई 4408 अपराधिक मामलों पर फाइनल रिपोर्ट

उपलब्ध विवरण के अनुसार वर्ष 2023 में कुल 11952 अपराध दर्ज हुए हैं. दर्ज केसों में लगभग 50 प्रतिशत में ही पुलिस ने अपराधी की तलाश करके चार्जशीट लगाकर अपराधी को सजा दिलाने के लिए कार्यवाही की है. साल 2023 में कुल 4408 केसों में फाइनल रिपोर्ट लगाकर पुलिस द्वारा फाइल बंद कर दी गयी है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।