हरिद्वार पुलिस की मंगलवार देर रात कोतवाली रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत सोनाली पुल-शेरपुर जंगल में पिस्टल सप्लायर के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोप को इलाज के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
पिस्टल सप्लाई करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
घटना मंगलवार रात करीब ढाई बजे के आसपास की बताई जा रही है. आरोपी की पहचान साजिद उर्फ़ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी लोहिया नगर मेरठ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है बदमाश रुड़की में किसी को पिस्टल सप्लाई करने आ रहा था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है.
आरोपी के पैर में लगी गोली
सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल हरिद्वार पुलिस जांच में जुट गई है की आरोपी रुड़की में किसे पिस्टल सप्लाई करने के लिए आया था। पूछताछ के बाद अन्य कई खुलासे होने की भी संभावना है। पुलिस की ओर से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।