Champawat : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया, 2694 युवा होंगे भर्ती में शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया, 2694 युवा होंगे भर्ती में शामिल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
चंपावत में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया

चंपावत में सोमवार से पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. चंपावत के एसपी अजय गणपति के और सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन में कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच भर्ती प्रक्रिया संपन्न करवाई जा रही है.

निष्पक्ष तरीके से चल रही भर्ती प्रक्रिया

एसपी चंपावत द्वारा खुद भर्ती स्थल में मौजूद रहकर निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है. एसपी अजय गणपति ने बताया आज से पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू की गई है. जिसमें जिले के 2694 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया 24 फरवरी से 1 मार्च तक संपन्न की जाएगी. आज 500 युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न की जा रही है.

फील्ड में संपन्न होने हैं चार इवेंट

एसपी अजय गणपति ने बताया शारीरिक दक्षता परीक्षा में लंबी दौड़, लॉन्ग जंप, बाल थ्रो, चिन अप, दंड बैठक इवेंट रखे गए हैं. जिनमें चार इवेंट फील्ड में संपन्न किए जा रहे हैं. जबकि लंबी दौड़ मुड़ीयानी से पुलिस लाइन तक संपन्न की जाएगी. उन्होंने बताया भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत संपन्न की जा रही है.

मैदान में युवा दिखा रहे दमखम

एसपी के मुताबिक हर एक इवेंट राजपत्रित अधिकारी की निगरानी और वीडियो ग्राफी के बीच संपन्न किए जा रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया संपन्न कर रहे पुलिस कर्मियों को कल ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. भर्ती में शामिल होने जा रहे सभी युवाओं को सही समय पर भर्ती स्थल में पहुंचने के निर्देश दिए थे. वहीं भर्ती में शामिल होने आए युवाओं द्वारा दमखम दिखाया जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।