Pithoragarh : किरायेदार सत्यापान में लापरवाही करना पड़ा भारी, मकान मालिकों से वसूला ढाई लाख से अधिक का जुर्माना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किरायेदार सत्यापान में लापरवाही करना पड़ा भारी, मकान मालिकों से वसूला ढाई लाख से अधिक का जुर्माना

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
सत्यापन न करवाने पर मकान मालिकों से वसूला ढाई लाख से अधिक का जुर्माना

अगर आपने भी अपने किरायेदारों को अभी तक सत्यापन नहीं कराया है तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं. कभी भी पुलिस आपके दरवाजे में आ सकती है. जिसके बाद आपको अपनी जेब खाली करनी होगी. जी हां उत्तराखंड पुलिस प्रदेशभर में सत्यपान अभियान चलाए हुए है. पिथौरागढ़ पुलिस में मकान मालिकों का सत्यपान न करने पर 28 लोगों का चालान काटा है.

मकान मालिकों से वसूला ढाई लाख से अधिक का जुर्माना

पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी निगरानी में एक बार फिर अपराध और कानून व्यवस्था पर सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. कोतवाली पिथौरागढ़ और थाना थल पुलिस द्वारा किरायेदार सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 28 लोगों के विरुद्ध चालान जारी किए गए.

किरायेदार सत्यापन से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस ने 22 मकान मालिकों के तत्काल प्रभाव से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 2 लाख 20 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला. वहीं एसओ थाना थल के नेतृत्व में पुलिस ने छह मकान मालिकों के 60 हजार रुपए के चालान जारी किए.

ये है पुलिस की कार्रवाई का उद्देश्य

पुलिस की ये कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करने और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस कप्तान रेखा यादव ने कहा कि किरायेदारों का सत्यापन न कराना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे समाज में असामाजिक तत्वों के छिपने की संभावना भी बढ़ जाती है.

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सभी मकान मालिक किरायेदारों का समय से सत्यापन कराएं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में मदद मिल सके. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।