Udham Singh Nagar एक करोड़ की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Udham singh nagar नशे के खिलाफ पुलिस का वार, एक करोड़ की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SMACK TASKAR GIRAFTAR

Udham singh nagar news: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में शुक्रवार को उधमसिंह नगर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद कर एक तस्कर को दबोचा है। जिसके बाद से अवैध नशे का कारोबार करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

एक करोड़ की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Drug smuggler arrested स्मैक तस्कर का इनपुट मिलने पर उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। ढेला पुल के पास चैकिंग के दौरान सुल्तान खां (40) निवासी दिल्ली हाल पता काशीपुर पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान व्यक्ति से एक किलोग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है।

बरेली से लाता था तस्कर स्मैक

तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह बिजली मिस्त्री का काम करता है। आर्थिक तंगी के कारण वो नशा तस्करी के धंधे में आया। तस्कर का कनेक्शन स्मैक तस्कर रेशमा से है। आरोपी ने बताया कि रेशमा के कहने पर ही वो स्मैक को बरेली से काशीपुर लाता था और काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को बेचता था।

जल्द ही पूरे गिरोह का किया जाएगा पर्दाफाश

फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि रेशमा शातिर स्मैक तस्कर है। उसके खिलाफ एनडीपीएस के छह मुकदमे पहले ही दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।