पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जिले में कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने 4.07 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख से अधिक बताई जा रही है.
हल्द्वानी से स्मैक का रहा था युवक
पहाड़ों में भी इन दिनों नशे का कारोबार फल फूल रहा है. इसी क्रम में पुलिस घाट बैरियर में सघन चैकिंग अभियान चलाये हुए है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने हल्द्वानी की तरफ से आ रहे एक मैक्स वाहन को रोका. वाहन के अगली सीट पर बैठे एक व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर तलाशी ली. युवक के कब्जे से एक सिगरेट की डिब्बी के अन्दर स्मैक बरामद हुई.
पुलिस ने किया लाखों की स्मैक के साथ अरेस्ट
आरोपी शोभित कुमार (22) निवासी पिथौरागढ़ ने पूछताछ में बताया कि वो स्मैक को हल्द्वानी से खरीदकर लाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख 22 हजार रुपए आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है.