ऊधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को फिर उधमसिंह नगर से कोरोना का मामला सामने आया है। बीते दिनों एक सा 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद आज उधमसिंह नगर के बाजपुर में एक कोरोना पॉजेटिव मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि युवक पंजाब का निवासी है। जो की ट्रक चालक है।
ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी मिली है कि बाजपुर में एक ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसका सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजा गया था जो चालक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक पंजाब से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पहुंचा था। पुलिस अब उसकी ट्रेवस हिस्ट्री खंगाल रही है। औऱ उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जिससे वो सम्पर्क में आया था। चालक को एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया है। जाने की तैयारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चालक पंजाब से ट्रक लेकर बाजपुर पहुंचा था। लेकिन इस चालक का पंजाब में सैंपल लिया गया था। लेकिन रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर चालक ट्रक लेकर काम पर निकल गया औऱ बाजपुर पहुंचा।। वहीं जब बीते दिन चालक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई तो इसके बाद पंजाब पुलिस ने तुरंत उधमसिंह नगर पुलिस को उसके बाजपुर में होने की जानकारी दी। बाजपुर पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार किया। वहीं उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।