National : महाकुंभ में लोगों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाकुंभ में लोगों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी

Renu Upreti
2 Min Read
Police arrested the person who threatened to bomb people in Mahakumbh

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच 11वीं के क छात्र ने महाकुंभ के मेले में लोगों को बम से उड़ाने की धमकी दी। मामले के सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 14 जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को स्वच्छ, दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार और प्रयागराज नगर निगम ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की और खोजबीन शुरु की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी का नाम आयुष कुमार जायसवाल है।

अपने दोस्त को फंसाना चाहता था आयुष

जानकारी के अनुसार आयुष ने यह धमकी इसलिए दी क्योंकि वह अपने एक दोस्त को फंसाना चाहता था जिससे उसकी लड़ाई हुई थी। इसलिए उसने नासर पठान के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम बनाया और पोस्ट लिखकर कुंभ मेले में लोगों को उड़ाने की धमकी दी। इसमें उसने कहा था कि धमाके में कम से कम 1000 लोगों की मौत होगी।

ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार

मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया और आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया। इससे पुलिस उस नंबर तक पहुंची जिससे इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया था। यह नंबर बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज में रजिस्टर्ड था। पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

धमकी लिखने के बाद नेपाल गया था आयुष

धमकी भरा पोस्ट लिखने के बाद आयुष नेपाल चला गया था। प्रयागराज पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आयुष नेपाल में कहां और क्यों गया और वहां किस-किस से मिला। आयुष कुमार जायसवाल को पुलिस अपने साथ ले गई है। प्रयागराज पुलिस और एटीएस उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article