Udham Singh Nagar : तरसेम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार, चारों ने... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तरसेम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार, चारों ने…

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
तरसेम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार

रुद्रपुर में नानकमत्ता के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या प्रकरण में उधम सिंह नगर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दबिश दी जा रही थी। इसके साथ ही वारदात में अन्य कौन कौन शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही थी।

बाबा के हत्यारों को दी थी शरण

एसएसपी ने बताया सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के चार सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपितों ने बाबा के हत्यारों को शरण दी थी। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने के दौरान स्थानीय डेरा सेवादार द्वारा आरोपियों को बाबा के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी।

मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

एसएसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के हैं। एसएसपी ने बताया बाबा तरसेम सिंह के मुख्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है घटना के मुख्य आरोपित सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह के ऊपर लगभग 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपियों का विवरण

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान दिलबाग सिंह निवासी शाहजहांपुर, हरविंदर उर्फ पिंदी निवासी शाहजहांपुर, बलकार सिंह निवासी पीलीभीत, अमनदीप सिंह उर्फ काला निवासी पीलीभीत के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया घटना की घटना को अंजाम देने का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।