Big News : मलबा आने से पोकलैंड के साथ गहरी खाई में गिरा ऑपरेटर, मौके पर ही मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मलबा आने से पोकलैंड के साथ गहरी खाई में गिरा ऑपरेटर, मौके पर ही मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
पिथौरागढ़ हादसा

टनकपुर-तवाघाट एनएच के एलागाड़ में सड़क चौड़ीकरण का काम करने के दौरान मलबा आने से पोकलैंड के साथ ऑपरेटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में पोकलैंड ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। मलबा आने से टनकपुर-तवाघाट एनएच बंद हो गया है जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

मलबा आने से पोकलैंड के साथ गहरी खाई में गिरा ऑपरेटर

पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट एनएच के एलागाड़ में काम करने के दौरान अचानक सड़क पर मलबा आ गया। मलबा आने से पोकलैंड के साथ ऑपरेटर 50 गहरी खाई में जा गिरा। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह छह बजे की है। पुलिस ने शव को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सफाई के दौरान अचानक आ गया मलबा

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह टनकपुर-तवाघाट एनएच पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था। सुबह 6 बजकर 18 मिनट में एलागाड़ के पास मलबा सफाई के दौरान अचानक से ऊपर से फिर से मलबा आ गया। मलबा आने से पोकलैंड मशीन ऑपरेटर हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी श्यामलाल (28) मशीन के साथ 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

इस घटना के बाद से सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है। जिस कारण आदि कैलाश, पंचाचुली यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक सड़क को खोल दिया जाएगा। सड़क के दोनों ओर करीब 200 से 250 गाड़ियां फंसी हुई हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।