Big News : जोशीमठ को लेकर PMO ने बुलाई बैठक, इस तारीख को करेंगे हालात की समीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोशीमठ को लेकर PMO ने बुलाई बैठक, इस तारीख को करेंगे हालात की समीक्षा

Yogita Bisht
3 Min Read
pmo DELHI BUILDING

pmo DELHI BUILDING

 

जोशीमठ को लेकर 10 फरवरी को PMO ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम के एडवाईजर जोशीमठ में  हालात की समीक्षा करेंगे। जोशीमठ पर पीएमओ लगातार अपनी नजर बनाए हुए है। इस बैठ का आयोजन पीएम के सलाहकार की की अध्यक्षता दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा।

10 फरवरी को होगी जोशीमठ को लेकर अहम बैठक

जोशीमठ के हालातों पर पीएमओ लगातार अपनी नजर बनाए हुए है। जोशीमठ के हालातों की समीक्षा के लिए 10 फरवरी को PMO ने बैठक बुलाई है। इस बैठक का आयोजन दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा। पीएम मोदी के सलाहकार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण भी देगा।

इसके साथ ही इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन सचिव बैठक से वर्चुअली माध्यम से जुड़ेगें। आपको बता दें कि इस से पहले 8 जनवरी को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डा पीके मिश्रा ने उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की थी। जिसके बाद आपदा के कारणों का पता लगाने और समस्या के समाधान के दृष्टिगत आठ संस्थानों के विज्ञानियों ने जोशीमठ में मोर्चा संभाल लिया था।इन आठ संस्थान के वैज्ञनिक अपनी प्रारंभिक प्रारंभिक रिपोर्ट एनडीएमए को भेज चुके हैं।

जोशीमठ के लिए बेहद ही अहम ये बैठक

10 फरवरी को होने वाली इस बैठक को जोशीमठ के लिए बेहद ही जरूरी माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एनडीएमए द्वारा वैज्ञानिक संस्थानों की रिपोर्ट के आधार पर समस्या के समाधान के उपायों का खाका प्रस्तुत किया जा सकता है।

इसके साथ ही पीएमओ द्वारा उत्तराखंड शासन को जोशीमठ के लिए अहम दिशा- निर्देश भी दिए जा सकते हैं।  इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इसमें जोशीमठ को लेकर केंद्र को भेजे जाने वाले राहत पैकेज के प्रस्ताव पर कैबिनेट मुहर लगाएगी।

कैबिनेट बैठक की तारीख भी बदली

प्रदेश में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 10 फरवरी को होने वाली थी। लेकिन अब इस बैठक की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। अब  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन 15 फरवरी को किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि पीएमओ की इस बैठक के कारण ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की तारीखों में बदलाव किया गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि पीएमओ की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। और उत्तराखंड सरकार को भी जोशीमठ को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे इसी लिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की तिथि में बदलाव किया गया है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।