National : PM Surya Ghar Muft Bijli: हर महीने 300 यूनिट बिजली होगी फ्री, सरकार लगा रही करोड़ों घरों पर सौर पैनल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PM Surya Ghar Muft Bijli: हर महीने 300 यूनिट बिजली होगी फ्री, सरकार लगा रही करोड़ों घरों पर सौर पैनल

Renu Upreti
2 Min Read
electricity subsidy

केंद्र सरकार की कैबिनेट ने गुरुवार 29 फरवरी को पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli) को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम सूर्योदय योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत देश में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इन घरों को 300 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी दी जाएगी।

PM Surya Ghar Muft Bijli को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि छतों पर सौर संयंत्र लगाने और एक करोड़ परिवार को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दे दी गयी है। प्रत्येक परिवार को एक किलोवाट क्षमता के संयंत्र के लिए 30,000 रुपये और दो किलोवाट क्षमता के लिए 60,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी।

हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त

सरकार का कहना है कि पीएम सर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देगी, जिससे अपनी छतों पर ये पैनल लगने वाले घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। पीएम मोदी ने 13 फरवरी, 2024 को ये योजना लॉन्च की थी। योजना के तहत 2 किलोवॉट तक के सोलर प्लांट पर उसके बेंचमार्क कॉस्ट का 60 पर्सेंट सब्सिडी के तौर पर मिलेगा। रुफ टॉप पर सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलेगा, इसके लिए केवल रेपो रेट के ऊपर 0.5% ब्याज दर रखी जाएगी। EV और हाउसिंग सोसाइटी के लिए 500 किलोवॉट के लिए 18000 प्रति किलोवॉट की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के लिए 75000 करोड़ का बजट रखा गया है। केंद्र सरकार की ओर से स्पॉन्सर्ड योजना है तो सभी सब्सिडी भुगतान केंद्र सरकार करेगी।

Share This Article