PM Modi Uttarakhand Visit: केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

PM Modi Uttarakhand Visit: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
AJAY BHATT DAURA

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर को प्रस्तावित कुमाऊं दौरे को लेकर भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने भी पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

केंद्रीय मंत्री ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

Union Minister Ajay Bhatt ने बताया कि वह आदि कैलाश, गूंजी, पिथौरागढ़ और जागेश्वर क्षेत्र का जायजा लेकर आ रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी चल रही है। अजय भट्ट ने बॉर्डर इलाके में भी भ्रमण किया। भट्ट ने बताया कि आम जनता में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खासा उत्साह है।

पीएम के दौरे से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा : Ajay Bhatt

Ajay Bhatt ने कहा पहली बार कोई प्रधानमंत्री आदि कैलाश दौरे पर आ रहे हैं। लिहाजा इसका फायदा पूरे कुमाऊं मंडल को मिलेगा। इसके साथ ही पर्यटन और तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आने से पूरे कुमाऊं मंडल को विशेष फायदा मिलेगा लिहाजा यहां की जनता उनके स्वागत को तैयार बैठी है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।