National : जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी की गारंटी, कहा, मैं करूंगा आपके सारे सपने पूरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी की गारंटी, कहा, मैं करूंगा आपके सारे सपने पूरे

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi's speech in Jammu and Kashmir
PM Modi's speech in Jammu and Kashmir

पीएम मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान उन्होनें 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओ का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य जम्मू कश्मीर को एक विकसित राज्य बनाना है। पीएम ने इस दौरान परिवारवाद की राजनीति पर भी निशाना साधा और कहा कि इसका नुकसान हमारे युवा और नौजवान बेटे-बेटियां उठा रहे हैं। आइये जानिए पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें।

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

  • जम्मू के मौलाना आजाद मैदान में पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है। बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का निर्माण हुआ है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव….ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गईं थी। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
  • पीएम मोदी ने विकास योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि जब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरी करके देगा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 40 सालों में मेरा जम्मू कश्मीर से नाता रहा है। मेरी सारी खातिरदारी गुज्जर परिवार ही करते थे। उन्होनें खुशी जताई कि जंगलों तक में पानी मिल रहा है।
  • जम्मू कश्मीर में विकास का लाभ महिलाओं को मिला है। पक्के घर महिलाओं के नाम है। पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज ने यहां की महिलाओं के जीवन को लाभ पहुंचाया है। 370 हटने के बाद महिलाओं को वे हक मिले हैं जो पहले नहीं थे। हमारी बहनों को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा।
Share This Article