National : पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर हमला, कांग्रेस और राजद को एक भी वोट पाने का हक नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर हमला, कांग्रेस और राजद को एक भी वोट पाने का हक नहीं

Renu Upreti
3 Min Read
PM Modi's attack on Indi alliance
PM Modi's attack on Indi alliance

पीएम नरेंद्र मोदी ने जमुई में जनसभा को संबोधित किया। उन्होनें अपने संबोधन के दौरान इंडी गठबंधन, कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों के वही एक दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। यह मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ। इसलिए इन लोगों को सत्ता से दूर रखना जरुरी है। कांग्रेस और राजद को एक भी वोट पाने का हक नहीं है।

पीएम के बयान से सियासत तेज

पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन इस चुनाव के मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं। मैंने जरा पूछताछ कि तो पता चला कि इंडी गठबंधन के वरीष्ठ नेता के गृह में पिछले 15 दिनों से तूफान चल रहा है। वो नेता झूठ पकड़ कर बैठे हैं कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें पीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा तब तक चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। अब यह हाल है उनका। वह लोग बता नहीं पा रहे हैं कि उनका नेता कौन है?  वो अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं। इंडी गठबंधन वाले कहते हैं अभी नहीं चुनाव के बाद पीएम मोदी का उम्मीदवार घोषित करेंगे। और, वो नेता कहते हैं कि जब तक मुझे पीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं करोगे तब तक मैं रैली में नहीं जाऊंगा। पीएम के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है।

मोदी का गारंटी देना ही गै-कानूनी है

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगाना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गै-कानूनी है। अरे इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है,मोदी मेहनत करने के लिए ही जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए। अब तक बहुत हुआ है, बहुत किया है लेकिन मोदी का मन कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है, इतने से हमें रुकना नहीं है। 

Share This Article