National : Z Morh Tunnel Inauguration: जेड मोड़ टनल का PM Modi ने किया उद्घाटन, सुरंग से आम लोगों को भी मिलेगा फायदा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Z Morh Tunnel Inauguration: जेड मोड़ टनल का PM Modi ने किया उद्घाटन, सुरंग से आम लोगों को भी मिलेगा फायदा

Uma Kothari
2 Min Read
/pm-modi-jammu-kashmir-z-morh-tunnel-inauguration-

सोमवार को जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग (Z Morh Tunnel Inauguration) का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी 13 जनवरी को उद्घाटन किया। पर्यटन और राणनितिक तौर पर जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में ये सुरंग काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के दौरे के लिए सुरंग के पास कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। तो वहीं कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई। जम्मू के साथ साथ ये देश के लिए भी कई सारे मायनों में काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

जेड मोड़ सुरंग का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन (Z Morh Tunnel Inauguration)

पीएम मोदी ने इस जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। उद्घाटन के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

जेड मोड़ सुरंग को 2400 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर है। साल 2015 के मई महीने में इस सुरंग को बनाने का काम शुरू हुआ था। बीते साल इसका काम पूरा हुआ। ये सुरंग केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। जिसके चलते इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1878701295194014163

गगनगीर और सोनमर्ग के बीच लगातार बना रहेगा संपर्क

इस सुरंग के बनने के बाद अब सोनमर्ग और गगनगीर के बीच बिना बाधा के संपर्क होगा। इसके साथ ही लद्दाख की यात्रा गर्मियों में पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगी। बताते चले कि 8,650 फीट की ऊंचाई पर ये जेड-मोड़ सुरंग स्थित है। दो लेन वाली सड़क सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता भी बनाया गया है।

Share This Article