National : Navratri के मौके पर मां दुर्गा को समर्पित पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत, सोशल मीडिया पर किया साक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Navratri के मौके पर मां दुर्गा को समर्पित पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत, सोशल मीडिया पर किया साक्षा

Renu Upreti
1 Min Read
PM Modi wrote Garba song dedicated to Maa Durga

नवरात्रि का पावन त्योहार चल रहा है। पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में लीन है। मंदिरों में भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। देवी मां के जयकारे लगाए जा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर देवी दुर्गा को श्रद्धांजलि के रुप में लिखा अपना गरबा गीत साक्षा किया है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, यह नवरात्रि का पावन समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़ें हैं। श्रद्धा और आनंद की इस भावना में यहां आवती कलाय है, एक गरबा जो मैंने उनकी शक्ति और कृपा को श्रद्धांजलि के रुप में लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।

इसी के साथ पीएम मोदी ने गरबा गीत गाने वाले पूर्व मंत्री को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने उन्हें प्रतिभाशाली उभरते गायक के रुप में सराहा है।

Share This Article