प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए कुछ ही देर में गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचें. मुखबा में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हर सीजन ऑन रहना चाहिए उत्तराखंड का पर्यटन : PM
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रगति के नए रास्ते खुल रहे हैं. हर सीजन में उत्तराखंड का पर्यटन ऑन रहना चाहिए. पीएम ने कहा कि शीतकाल में उत्तराखंड के पर्यटन चिंतित दिखे. ‘शीतकाल के पर्यटन को पीएम मोदी ने ‘घाम तापो पर्यटन’ बताया है. साथ ही कहा कि गर्मियों के अलावा सर्दियों में भी देशभर से लोगों को उत्तराखंड आने के लिए कहा.
पीएम मोदी ने जताया माणा में हुए हादसे पर दुख
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन गढ़वाली से शुरू किया. जिसके बाद पीएम ने माणा में हुए हादसे पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा मां गंगा के आशीर्वाद से ही मैं काशी तक पहुंचा हूं. पीएम मोदी ने कहा मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. मां की ही कृपा है कि आज मुझे उनके मायके मुखबा आने का मौका मिला है. पीएम ने कहा मां की ही कृपा है कि मुझे उनके दर्शन करने का मौका मिला है.
ट्रेक और बाइक रैली को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने हर्षिल से ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद थी.
यमुनोत्री धाम के पुरोहित समाज में उत्साह
पीएम मोदी के दौरे से यमुनोत्री धाम के पुरोहित समाज भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे से पुरोहितों में चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कायाकल्प की उम्मीद है.
जॉलीग्रांट पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी सुबह साढ़े आठ जॉलीग्रांट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को गंगाजल भेंट किया गया.