Big News : पीएम मोदी करेंगे सुरंग में फंसे दो Superheroes से मुलाकात, सम्मलेन के लिए किया गया है आमंत्रित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी करेंगे सुरंग में फंसे दो superheroes से मुलाकात, सम्मलेन के लिए किया गया है आमंत्रित

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
What did Prime Minister Modi say about the lapse in security of Parliament? Know here

उत्तराखंड के सुनहरे भविष्य की उम्मीदों के साथ आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो रहा है। पीएम मोदी सम्मलेन के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। आज पीएम मोदी सुरंग में फंसे दो श्रमवीरों से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम करेंगे सुरंग में फंसे दो superheroes से मुलाकात

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में सरकार ने उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी और गबर सिंह नेगी को भी आमंत्रित किया है। बीते गुरुवार को दोनों श्रमिक देहरादून के लिए रवाना हो गए थे।

दोनों ने बढ़ाया था अपने साथियों का हौसला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद दोनों की उनसे भेंट कराई जाएगी। बता दें इन दोनों ही श्रमिकों ने 17 दिनों तक अपने साथियों का हौसला बढ़ाया था।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।