Uttarakhand : PM मोदी इस दिन करेंगे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PM मोदी इस दिन करेंगे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Today is PM Modi's 74th birthday

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देनज़र मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, युवा कल्याण और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.

PM मोदी करेंगे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास

खेल मंत्री रेखा आर्या की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि खेलों से संबंधित सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर ली जाएं. इनमें किसी भी प्रकार की कमी ना छोड़ी जाए. मंत्री के मुताबिक सीएम धामी के दिशानिर्देशों के अनुसार यह तय किया गया है कि 28 जनवरी 2025 को यानी राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट मे बनने वाले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा.

भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया एक हफ्ते में हो पूरी : आर्या

मंत्री ने बैठक में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ज़मीन को लेकर सामने आ रही पेचीदगियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को हफ़्ते भर में सुलझाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मंत्री ने दोनों ही संस्थान के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया एक हफ्ते और सुचारू रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के लिए धनराशि भी जल्द से जल्द उपलब्ध हो जाए इस बाबत भी मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।