Highlight : उत्तराखंड: PM मोदी 30 को करेंगे AIIMS का शिलान्यास, गंगोलीहाट को कई सौगातें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: PM मोदी 30 को करेंगे AIIMS का शिलान्यास, गंगोलीहाट को कई सौगातें

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

गंगोलीहाट: पीएम मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने गंगोलीहाट में 21 करोड़ 57 लाख 7 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से ऋषिकेश की तरह ही कुमाऊं मंडल के लिए एम्स का आग्रह किया था। 30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी कुमाऊं में एम्स का शिलान्यास करेंगे।

जीआईसी गंगोलीहाट मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सड़कों के डामरीकरण सुधारीकरण का लोकार्पण और जीआईसी कांडा किरोली में अतिरिक्त कक्ष, नगर पंचायत बेरीनाग का भवन, जीआईसी दसाईथल में अतिरिक्त कक्ष का शिलान्यास किया। अपने 37 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी, अयोध्या, मथुरा, बदरीनाथ और केदारनाथ आदि मंदिरों का निर्माण व पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 70 साल तक राज करने वाली पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक का हिसाब मांग कर सेना का अपमान करती रही है। भारतीय सेना आजादी से लगातार मजबूत थी, लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में अच्छा नेतृत्व नहीं मिलने के कारण हमें चीन और पाकिस्तान आंख दिखाते रहे। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं हुई कि वह भारत की तरफ आंख उठा कर देखे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में एक परिवार को पालने और अपने काले कारनामों वाले कारोबार को बढ़ाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोग चार दशकों से टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन की मांग करते आ रहे हैं। मोदी सरकार ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए 29 करोड़ रुपए रेल लाइन सर्वे और डीपीआर तैयार करने के लिए स्वीकृत किए हैं। प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में पिथौरागढ़-टनकपुर-पिथौरागढ़ और धारचूला सहित अनेक सड़कों को ऑल वेदर बनाया है। जल्दी ही कैलाश मानसरोवर तक ऑल वेदर सड़क बन कर तैयार हो जाएगी।

Share This Article