National : पुष्य नक्षत्र के संयोग पर पीएम मोदी कल करेंगे वाराणसी से नामांकन, 12 राज्य के सीएम होंगे शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुष्य नक्षत्र के संयोग पर पीएम मोदी कल करेंगे वाराणसी से नामांकन, 12 राज्य के सीएम होंगे शामिल

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi will file nomination from Varanasi tomorrow
PM Modi will file nomination from Varanasi tomorrow

कल मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है और देश के पीएम नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को इस दिन वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले मंगलवार की सुबह वह काशी के कोतवाल भैरव से अनुमति लेंगे। नामंकान में पीएम मोदी के साथ 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी।

नामांकन के पहले सुबह करीब 9 बजे पीएम मोदी दशास्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर सकते है। इसी के साथ उनका क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है। यहां से पीएम काल भैरव मंदिर जाएंगे फिर वहां से नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे।

पुष्य नक्षत्र है काफी विशेष

ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्रिवेदी की मानें तो शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य नक्षत्र का संयोग और साथ ही रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी काम करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसी संयोग में अपना नामांकन करेंगे।

Share This Article