Uttarkashi : उत्तराखंड का प्रमोशन कर गए पीएम मोदी, फिर साबित हुए सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसडर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड का प्रमोशन कर गए पीएम मोदी, फिर साबित हुए सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसडर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
PM MODI UTTARKASHI

प्रधानमंत्री का यह प्रवास उस वक्त हुआ है, जबकि करीब दो महीने की शीतकालीन यात्रा शेष है. 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा का श्रीगणेश होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री के एक प्रवास ने उत्तराखंड की दोनों यात्राओं के लिए बेहतर आधार तैयार कर दिया है.

उत्तराखंड का प्रमोशन कर गए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड का हर तरह से प्रमोशन किया. प्रमोशन के लिए घाम तापो पर्यटन की बात हो, धर्माचार्यों और योगाचार्यों से शीतकाल में योग शिविर आयोजित करने की बात हो, कॉरपोरेट को सेमिनार का सुझाव हो, फिल्म निर्माताओं को फिल्मों की शूटिंग के लिए आह्वान हो या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से अपील हो, सबने अपना अलग प्रभाव छोड़ा है।

फिर साबित हुए उत्तराखंड के सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसडर

प्रधानमंत्री एक बार फिर उत्तराखंड के लिए सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसडर साबित हुए हैं. केदारनाथ धाम का उदाहरण सामने हैं, जहां पीएम मोदी की सक्रियता से श्रद्धालुओं के पहुंचने के नए रिकार्ड बने हैं. शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा पीएम ने 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर ही जाहिर कर दी थी.

सीएम ने जताया PM का आभार

पीएम मोदी के मुखवा आगमन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. बता दें स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब कोई प्रधानमंत्री मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचा हो. गंगोेत्री मंदिर के सचिव सुरेश सेमवाल ने इस अवसर को गौरवान्वित करने वाला बताया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।