National : अभी कुछ दिन और होगी बारिश, कई राज्यों में नुकसान, पीएम मोदी ने लिया बैठक कर स्थिति का जायजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अभी कुछ दिन और होगी बारिश, कई राज्यों में नुकसान, पीएम मोदी ने लिया बैठक कर स्थिति का जायजा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
national news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश का जायजा लिया।

NDRA व SDRF की टीम कर रही मदद

पीएम के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही

बता दें कि उत्तर भारत के कई इलाकों मे जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। यहां पुल टूट गए और सड़कें भी धंस गई। मंडी में बाढ़ जैसै हालात हो गए हैं।

अजमेर में सागर झील हुई ओवर फ्लो

वहीं राजस्थान के अजमेर में बारिश से हालात खराब हो गए हैं। अजमेर की सागर झील ओवर फ्लो हो गई है।

कुछ दिन और होगी बारिश

अभी कुछ दिनों और बारिश का कहर देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कल से कई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Share This Article