National : Mahatma Gandhi: पीएम मोदी ने ली महात्मा गांधी से प्रेरणा, उनकी डायरी में मिले बापू के विचार, पढ़ें आप भी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mahatma Gandhi: पीएम मोदी ने ली महात्मा गांधी से प्रेरणा, उनकी डायरी में मिले बापू के विचार, पढ़ें आप भी

Renu Upreti
3 Min Read
PM Modi took inspiration from Mahatma Gandhi
PM Modi took inspiration from Mahatma Gandhi

30 जनवरी 1948 को देश में राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हो गए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्ररित करता है।

एक्स पर शेयर की गई पीएम की डायरी

वहीं, एक्स पर पीएम मोदी आर्काइव्स ने उनकी डायरी के कुछ कोट्स शेयर किए हैं, जिससे पता चलता है कि कैसे राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi के विचारों ने सालों बाद भी इन बड़े नेताओं को प्रेरित कर रखा है। जानकारी दे दें कि एक्स हैंडल मोदी आर्काइव्स ने एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा, हम आपके लिए नरेंद्र मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने लेकर आए हैं, जो बताती है कि उन्होनें न केवल महात्मागांधी को बड़े पैमाने पर पढ़ा, बल्कि उन्होनें अपनी व्यक्तिगत डायरी में गांधी के कोट्स को उनके लिए प्रेरणादायक मूल्य के रुप में भी लिखा। ये कोट्स बाद में उनकी बातचीत का मार्गदर्शन करती रहीं।

पीएम मोदी की डायरी में Mahatma Gandhi के कोट्स

  • मेरे पास कोई हथियार नहीं है, पर किसी पर भी अधिकार जमाना अच्छा लगता है।
  • मैं सत्य के अलावा किसी के प्रति समर्पित नहीं हूं और मुझे सत्य के अलावा किसी के प्रति अनुशासन का दायित्व नहीं है।
  • अहिंसा का मेरा लालच एक अत्यंत सक्रिय शक्ति है। इसमें कायरता या कमजोरी के लिए कोई जगह नहीं है।
  • एक हिंसक आदमी के लिए एक दिन अहिंसक होने की उम्मीद होती है, लेकिन कायर के लिए कोई उम्मीद नहीं होती।
  • दुनिया में इंसान की जरुरतों के लिए पर्याप्तता है लेकिन इंसान के लालच के लिए नहीं।
  • मैं सबसे बड़ी संख्या की सबसे बड़ी भलाई के सिद्धांत में विश्वास नहीं करता। एकमात्र वास्तविक, गरिमापूर्ण, मानवीय सिद्धांत ही सभी में सबसे बड़ा अच्छा है।
  • खून बहे तो कोशिश करो की अपना हो। आइए हम बिना हत्या किए मरने का शांत साहस विकसित करें।
Share This Article