Entertainment : आज PM Modi देखेंगे विक्रांत मैसी की The Sabarmati Report, संसद भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज PM Modi देखेंगे विक्रांत मैसी की The Sabarmati Report, संसद भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग

Uma Kothari
2 Min Read
PM Modi to watch the sabarmati report

विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक्टिंग से सन्यास लेने का ऐलान किया। जिसके बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। आज इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग शाम चार बजे योगी ऑडिटोरियम में की जाएगी। ये ऑडिटोरियल संसद भवन के परिसर पर है। मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी फिल्म देखते नजर आएंगे।

पीएम मोदी का शेड्यूल

बता दें कि दोपहल करीब तीन बजे पीएम मोदी फिल्म देखने पहुंचेंगे। जिसके बाद संसद के सदस्य भी आएंगे। चार बजे फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसके बाद शाम 6.15 मिनट पर फिल्म खत्म होगी। फिल्म के बाद मोदी मूवी की स्टारकास्ट से मिलेंगे। जिसके बाद वो डिनर करेंगे और करीब सात बजे में वहां से प्रस्थान करेंगे।

The Sabarmati Report की PM Modi ने तारीफ

बता दें कि फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम भूमिका में है। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अब तक कुछ 24.1 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ना चली हो लेकिन फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छे रिव्यूज मिले थे। इसके अलावा इस फिल्म की खुद पीएम मोदी तारीफ कर चुके है।

Share This Article