National : पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ लगाई झाड़ू, बापू की जयंती पर दिया स्वच्छता का संदेश   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ लगाई झाड़ू, बापू की जयंती पर दिया स्वच्छता का संदेश  

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi sweeps with school children

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पूरा देश मना रहा है। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राजघाट में पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर महात्मा गांधी को याद किया।

पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बन रहेगा। यहीं नहीं पीएम मोदी गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान का भी हिस्सा बने। वह स्कूल के बच्चों के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए और बच्चों के साथ मिलकर झाडू लगाई।

स्कूली बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर

पीएम मोदी ने एक्स पर स्कूली बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर की है। उन्होनें सभी से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। उन्होनें तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरुर बनें। आपकी इस पहल से स्वच्छ भारत की भावना और मजबूत होगी। उन्होनें स्वच्छता भारत के दस साल भी लिखा।

Share This Article