National : पीएम मोदी ने बीजेपी के चोटिल सांसदों से की फोन पर बातचीत, खरगे ने की जांच की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी ने बीजेपी के चोटिल सांसदों से की फोन पर बातचीत, खरगे ने की जांच की मांग

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi spoke to injured BJP MPs over phone

पीएम मोदी ने बीजेपी के चोटिल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर हाल चाल जाना। आंबेडकर मामले में संसद में हुए धक्कामुक्की में ये दोनों सांसद घायल हो गए थे। बाद में इन्हें दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। पीएम मोदी ने दोनों सांसदों से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

आरएमएल के एमएस डॉ.अजय शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी ने फोन करके दोनों सांसदों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होनें दोनों से बात की है। उन्होनें यह समझाने की कोशिश की कि वे चिंता न करें और वे ठीक हो जाएं। अब उनकी हालत बेहतर लग रही है। टेस्ट किए जा रहे हैं। बीजेपी के दोनों सांसद संसद के मकर द्वार होते हुए धक्कामुक्की में गिर गए थे।

खरगे ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होनें अपने साथ हुई धक्कामुक्की घटना की जांच की मांग की है। खरगे ने कहा कि यह न केवल मुझ पर व्यक्तिगत रुप से हमला है बल्कि विपक्ष के नेता राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है।

खरगे ने लिखा, इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आंबेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान के खिलाफ आज मार्च निकाला था। यह मार्च प्रेरणा स्थल से मकर द्वार तक का था। जब मैं विपक्षी सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा तो बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का मारा। इसके बाद मैंने खुद को कंट्रोल किया और मकर द्वार के सामने नीचे बैठ गया। मेरे दोनों घुटनों में चोट लगी। दोनों घुटनों की पहले ही सर्जरी हो चुकी है।

Share This Article