लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिरी चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। 1 जून 2024 को चुनाव के सातवें फेज के लिए वोटिंग होगी। इस बीच अब पीएम मोदी चुनाव प्रचार खत्म कर कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं। वहां वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल में हैं। 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक पीएम मोदी ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे। अभी पीएम मोदी ध्यान मुद्रा में बैठे हुए हैं।
इस बीच पीएम मोदी की एक तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें पीएम मोदी समुद्र के बीचों बीत स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान मुद्रा में बैठे हुए हैं।

45 घंटे तक कुछ नहीं खाएंगे पीएम
पीएम मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान शुरु कर दिया है। पीएम के शेड्यूल के मुताबिक, वह अब 45 घंटे तक कुछ नहीं खाएंगे। वह इस पूरे कार्यक्रम के दौरान केवल तरल आहार ही ग्रहण करेंगे। वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन रहेंगे।
पीएम मोदी की कड़ी सुरक्षा
पीएम मोदी की इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनानत रहेंगे। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी। यह पहली बार है जब पीएम मोदी इस स्मारक में ठहरेंगे। यह स्मारक विवेकानंद को श्रद्धाजंलि स्वरुप बनाया गया है। यह स्मारक समुद्र के बीच में स्थित है।