National : 'AAP पार्टी दिल्ली में आपदा बनकर टूट पड़ी है', घोटाले गिनाकर दिल्ली चुनाव से पहले गरजे पीएम मोदी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘AAP पार्टी दिल्ली में आपदा बनकर टूट पड़ी है’, घोटाले गिनाकर दिल्ली चुनाव से पहले गरजे पीएम मोदी

Renu Upreti
3 Min Read
PM Modi roared before Delhi elections by counting scams.

दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आज 3 जनवरी से बीजेपी के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत कर दी है। इस दौरान उन्होनें साल 2025 को नए संभावनाओं वाला साल बताया। पीएम मोदी ने कहा, साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज दुनिया में भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, साल 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी।

मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे देशवासियों को घर मिलें, यह मेरा सपना है। आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा। देश भली भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों का सपना पूरा किया है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही आज यहां आया हूं।

डीयू में विद्यार्थी रहने का सौभाग्य मिला  

पीएम मोदी ने कहा, देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सीबीएसई की बड़ी भूमिका है, इसका दायरा बढ़ रहा है। उच्च शिक्षा के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा भी लगातार मजबूत हो रही है। मुझे भी डीयू का विद्यार्थी रहने का सौभाग्य मिला। हमारा प्रयास है कि दिल्ली में युवाओं को यहीं पर उच्च शिक्षा के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि जिन परिसरों का शिलान्यास किया गया है इससे हर साल सैकड़ों नए साथियों को डीयू में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। पूर्व और पश्चिमी कैंपस का इतंजार लंबे समय से हो रहा था, जो खत्म होने जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में जो लोग पिछले 10 साल से है, उन्होनें यहां की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए, ये लोग आधे पैसे भी पढ़ाई के लिए नहीं खर्च पाए।

आपदा बनकर टूट रही ‘आप’

पीएम मोदी ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश की राजधानी है, दिल्लीवासियों का हक है, उन्होनें सुशासन का सपना देखा है लेकिन बीते दस साल से दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी के सामने को कुछ कट्टर बेइमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला, ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे। आप, आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है।

Share This Article