देशभर मे पेपर लीक की घटनओं को लेकर हंगामा हो रहा है। पूरे मामले में जमकर सियासत हो रही है। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं बीजेपी की बहुत बड़ा साजिश है।
सभी संस्थाओं को धीरे-धीरे धवस्त कर रही बीजेपी
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार देश की सभी संस्थाओं को धीरे-धीरे धवस्त कर रही हैं। उस पर अपनी विचारधारा थोपने का काम कर रही है। शिक्षा से जुड़े संस्थाओं के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होनें कहा कि आज पेपर लीक इसलिए हो रहा है क्योंकि देश के एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी के मूल संगठन का एक तरह से कब्जा हो गया है।
पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी जिम्मेदार
राहुल गांधी ने पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया। उन्होनें आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में सरकार का संरक्षण है। आज शिक्षा के संगठन पर एक ही संगठन कब्जा कर रहा है। सभी वाइस चांसलर की लिस्ट निकाल लीजिए, कोई भी समझ सकता है। हर पोस्ट के अधिकारी ये संगठन ही फिक्स कर रहा है। जब तक एजुकेशन सिस्टम में बीजेपी के लोगों का कब्जा खत्म नहीं होता, तब तक पेपर लीक को भी रोका नहीं जा सकता।
भारत जोड़ों यात्रा का किया जिक्र
वहीं उन्होनें भारत जोड़ों यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि इस यात्रा के दौरान भी उन्हें मिलने वाले तमाम युवाओं की शिकायत थी- बेरोजगारी। इसी दौरान छात्रों ने पेपर लीक के मामले भी उठाए। जाहिर है कि जो छात्र सालों तक मेहनत करते हैं, उनकी प्रतिभा को जब मौका नहीं मिलता तो उनकी परेशानी को समझा जा सकता है।