प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। पीएम कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पर उतरे । जहां वो पैदल रोड शो करते दिखाई दिए। बता दे कि इस बीच पीएम केरल में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों के साथ बैठक भी करेंगे।
सड़क किनारे लोगों का किया अभिवादन
पीएम मोदी ने कोच्चि में रोड शो के दौरान पैदल मार्च किया। पीएम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पीएम ने भी सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
युवाओं से बातचीत करेंगे पीएम
कॉलेज ग्राउंड में पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे और युवम 2023 कार्यक्रम के तौर पर युवाओं से भी बातचीत करेंगे। केरल में गिरजाघरों के आठ प्रमुख वरिष्ठ पादरियों को कोच्चि में प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है।