Uttarkashi : शीतकालीन यात्रा के लिए इस दिन उत्तरकाशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, तैयारियां तेज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शीतकालीन यात्रा के लिए इस दिन उत्तरकाशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, तैयारियां तेज

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
PM Modi inaugurates Rural India Festival

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को शीतकालीन यात्रा के लिए उत्तरकाशी पहुंचेंगे. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर ली है. इसी सिलसिले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों की बैठक लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की समीक्षा की.

27 फरवरी को शीतकालीन यात्रा के लिए उत्तरकाशी आएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखबा क्षेत्र के भ्रमण पर आएंगे. बैठक में सीएस रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभाग अपनी तैयारियों को समय रहते पूरा करें. इसके साथ ही सौंपी गई जिम्मेदारियों को त्रुटिरहित ढ़ंग से संपादित कर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लें. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा. इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं और क्षमताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

सीएस रतूड़ी तैयारियां परखने जाएगी उत्तरकाशी

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखबा में प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान तय प्रोटोकॉल और सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ वह स्वयं हर्षिल-मुखबा जाकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगी और सभी व्यवस्थाओं को परखेंगी. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री द्वारा मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन सहित हर्षिल में जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम की उपयुक्त व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही पार्किंग और परिवहन व्यवस्था को लेकर भी कारगर इंतजाम किए जाए.

स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव पर्यटन को हर्षिल में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए. सीएस ने कहा कि इस अवसर पर राज्य के स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाए. उत्तरकाशी के डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. हर्षिल में उद्यान विभाग के परिसर में पीएम के कार्यक्रम के लिए समतलीकरण का कार्य हो गया है. इसके साथ ही मुखबा में मंदिर और गांव के भवनों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही मंदिर के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित रास्ते का निर्माण किया गया है.

हर्षिल-मुखबा क्षेत्र की सड़कों को किया जा रहा दुरस्त

डीएम ने बताया कि हर्षिल-मुखबा क्षेत्र की सड़कों को दुरस्त किया जा रहा है. हर्षिल में बगोरी हेलीपैड तक सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और निकटवर्ती अन्य हेलीपैड भी चाक-चौबंद किए जा रहे हैं. हर्षिल व मुखबा में पार्किंग निर्माण करने के साथ ही गंगोत्री राजमार्ग पर भी पार्किग के इंतजाम किए जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि शीतकाल में पानी जमने के कारण पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या के समाधान के लिए इस क्षेत्र में लगभाग 5 किमी लंबाई के एचडीपीई पाइप बिछाकर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. बिजली की लाइनों की मरम्मत व पोल बदलने के साथ ही सोलर हाईमास्ट लाईट्स और स्ट्रीट लाई्टस स्थापित की गई हैं. इसके साथ ही तीन नये स्मार्ट टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।