Entertainment : PM Modi Oath-taking Ceremony: हेमा से लेकर रजनीकांत तक, इन सितारों को PM के शपथ ग्रहण का मिल सकता है न्योता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PM Modi Oath-taking Ceremony: हेमा से लेकर रजनीकांत तक, इन सितारों को PM के शपथ ग्रहण का मिल सकता है न्योता

Uma Kothari
3 Min Read
lok sabha election results 2024

PM Modi Oath-taking Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चार जून को चुनाव आयोग ने जारी कर दिए थे। ऐसे में जहां NDA को टोटल 294 सीटें मिली थी। तो वहीं इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली। ऐसे में तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है।

तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री मोदी बनाने जा रहे है। जिसके लिए वो आठ जून को पीएम पद की शपथ लेने वाले है। ऐसे में खबर आ रही है की मोदी के शपथ ग्रहण में कई नेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो सकते है। ऐसे में चलिए जानते है की किन-किन सेलेब्स को न्योता भेजा गया है।

हेमा मालिनी

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद लगातार तीसरी बार पीएम मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसे में मथुरा से बीजेपी के टिकट से चुनाव जितने वाली बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी को PM Modi Oath-taking Ceremony का न्योता दिया जा सकता है। बता दें की अभिनेत्री लगातार तीसरी बार मथुरा सीट से सांसद बनी है।

रजनीकांत

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और पीएम मोदी के काफी अच्छे रिश्तें है। साल 2019 में भी रजनीकांत
पीएम मोदी की शपथ समारोह में शामिल हुए थे।

कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी से की है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से उन्होंने चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने 74755 वोटों से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया। ऐसे में कंगना रनौत को भी पीएम शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया जा सकता है ।

अरुण गोविल

टीवी सीरियल रामायण के ‘राम’ यानी अरुण गोविल मेरठ सीट से बीजेपी उम्मीदवार थे। जहां उन्होंने 10585 वोटों से समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को मात दी है। ऐसे में उन्होंने भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा सकता है।

इन सितारें भी हो सकते है शामिल

इन कलाकारों के अलावा करण जौहर,अनिल कपूर, बोनी कपूर अनुपम खेर,और जीतेन्द्र आदि दिग्गज पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते है। हालांकि इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

Share This Article