Uttarakhand : 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड का जिक्र, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड का जिक्र, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
PM Modi inaugurates Rural India Festival

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड का जिक्र किया।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 119वां संस्करण है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने खेल, भारत की अंतरिक्ष यात्रा और महिलाओं को लेकर बात की। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की भव्यता और सफल आयोजन की सराहना की। पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पीठ थपथपाते हुए कहा उत्तराखंड स्ट्रांग स्पोर्टिंग फाॅर्स के रूप में उभर रहा है।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लिए क्या कहा ?

मेरे प्यारे देशवासियों, आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों के रोमांच का आनंद उठाया होगा। देशभर के 11,000 से अधिक एथलीट ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने देवभूमि के नए स्वरुप को पेश किया। उत्तराखंड अब देश में स्ट्रांग स्पोर्टिंग फोर्स के रूप में उभर रहा है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस बार उत्तराखंड 7वें स्थान पर रहा। यही तो पाॅवर ऑफ स्पोर्ट्स है, जो इंडिविजुअल और कम्युनिटीज के साथ-साथ पूरे राज्य का कायाकल्प कर देती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इससे जहां भावी पीढ़ियां प्रेरित होती हैं, वहीं कल्चरल एक्सीलेंस को भी बढ़ावा मिलता है। उत्तराखंड में हुए नेशनल गेम्स ने ये भी दिखाया कि कभी हार न मानने वाले जीतते जरूर है। कम्फर्ट के साथ कोई चैंपियन नहीं बनता। आज देश-भर में इन खेलों के कुछ यादगार प्रदर्शनों की खूब चर्चा है। इन खेलों में सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल जीतने वाली सर्विस की टीम को मेरी बहुत-बहुत बधाई। राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी की भी मैं सराहना करता हूं।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने किया नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन

सीएम धामी ने कहा यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। देवभूमि से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड का जिक्र किया है। सीएम ने कहा इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सीएम ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को खेलों का हब बनाने और खिलाड़ियों के समग्र उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।