National : साल का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम, राम मंदिर से लेकर वोट तक का किया पीएम मोदी ने जिक्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साल का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम, राम मंदिर से लेकर वोट तक का किया पीएम मोदी ने जिक्र

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi mentioned everything from Ram temple to vote in 'Mann Ki Baat' program
PM Modi mentioned everything from Ram temple to vote in 'Mann Ki Baat' program

साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस कार्यक्रम में रामलला की बात की। पीएम मोदी ने राम मंदिर के साथ गणतंत्र दिवस पर भी अपनी बात देशवासियों के सामने रखी। पीएम ने कहा कि इस बार परेड में सभी ने महिला शक्ति को देखा।

महिलाओं का जलवा हर जगह

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं का जलवा न सिर्फ गणतंत्र दिवस पर देखने को मिला बल्कि हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। पीएम ने कहा कि खासकर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने जो काम किया है वो सराहनीय है। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हमारे संविधान के बी 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के भी 75 वर्ष हो रहे हैं। हमारे लोकतंत्र का ये पर्व मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रुप में भारत को और सशक्त बनाता है।

सबकी बातों में राम, सबके ह्दय में राम

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया है। सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके ह्दय में राम। देश के अनेकों लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने दिवाली मनाई।

एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस बार सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम कर्तव्य से करें। उन्होनें कहा कि आपका एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है।

Share This Article