Uttarakhand : अगले महीने उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगले महीने उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
PM Modi said, will start Vishwakarma scheme on Vishwakarma Jayanti

अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में उनके आने की चर्चाएं तेज हो गई है। पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर भाजपा अलर्ट मोड पर है। शासन प्रशासन भी पीएम के दौरे की तैयारियों में जुट गया है।

अगले महीने उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं PM MODI

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ आएंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 11 अक्तूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे। 12 अक्टूबर को पीएम चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी के ज्योलिकांग पहुंच कर आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह स्थानीय ग्रामीणों से भी वार्ता करेंगे।

अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

उसी दिन पीएम पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। पिथौरागढ़ में पीएम स्पोर्ट्स स्टेडियम मे जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की संभावना को इस लिए भी बल मिल रहा है क्योंकि तीन दिन पहले कुमाऊं आयुक्त और डीआईजी सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गुंजी का भ्रमण किया था। पीएम के संभावित दौरे को लेकर शासन-प्रशासन और भाजपा संगठन अलर्ट मोड पर हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।