Sports : भारत में होंगे Olympics! PM Modi ने लाल किले से की घोषणा, जल्द सच होगा सपना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत में होंगे Olympics! PM Modi ने लाल किले से की घोषणा, जल्द सच होगा सपना

Uma Kothari
3 Min Read
pm modi independence day 2024 speech dream to host olympics 2036

78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी h(PM Modi) ने लाल किले में तिरंगा फहराया। जिसके बाद उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने सपने की बात कही। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भारत ओलंपिक्स 2036(2036 Olympics) की मेजबानी करें ये उनका सपना है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत अब बड़े-बड़े स्तर पर होने वाले खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

independence-day-2024-pm-modi-hoisted-the-tricolor for the 11th time

PM Modi ने लाल किले से देश को किया संबोधित

पीएम मोदी(PM Modi) ने लाल किला से कहा, “जी20 समिट की मेजबानी करके भारत ने दिखा दिया है कि हमारा देश बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की मेजबानी कर सकता है। आज युवा हमारे साथ है जिसने ओलंपिक्स में तिरंगे को ऊंचा लहराया है। 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से मैं सभी एथलीट और खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। कुछ दिनों बाद भारतीय दल पैरालंपिक्स में भाग लेने पेरिस रवाना होगा, जिसके लिए उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं।”

भारत का सपना ओलंपिक्स 2036 होस्ट करना

पीएम ने ओलंपिक्स 2036 को होस्ट करना भारत का एक सपना बताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार इस सपने को साकार करने के लिए काम भी कर रही है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी लोकसभा में कहा था कि भारत ओलंपिक्स को होस्टिंग देश बनने के लिए प्रयास कर रहा है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) तय करती है कि किस देश को ओलंपिक्स की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। ओलंपिक्स 2028 की मेजबानी अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस को दी गई है। तो वहीं साल 2032 में होने वाले ओलंपिक के लिए ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया को मेजबानी दी गई है।

पैरालंपिक्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

पेरिस ओलंपिक्स के बाद पैरालंपिक होने वाले है। साल 2020 के पैरालंपिक में भारत के नाम टोटल 19 मेडल थे। जिसमें पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। इस बार भी भारत को बेहतक प्रदर्शन की उम्मीद है।

Share This Article